Sponsored
    Follow Us:
Sponsored

बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश द्वारा नए प्रस्तावित अधिवक्ताओं का साक्षात्कार/इंटरव्यू की प्रोग्राम और अन्य जानकारी।

आदरणीय बंधु, जैसा कि आप सभी को ज्ञात है कि वर्तमान में सुप्रीम कोर्ट ऑफ इंडिया ने गौरव कुमार बनाम बार काउंसिल ऑफ इंडिया और अन्य की रिट पिटीशन संख्या 352/2023 में दिनांक 30.7.2024 को अधिवक्ता अधिनियम 1961 की धारा 24 के अंतर्गत नामांकन शुल्क के संबंध में जारी आदेश के संदर्भ में बार काउंसिल ऑफ इंडिया के निर्देशानुसार स्टेट बार काउंसिल के द्वारा नए अधिवक्ता के पंजीयन के संबंध में सामान्य और पिछड़े वर्ग के अधिवक्ताओं के लिए कुल 750 रुपए का नामांकन शुल्क तथा अनुसूचित जाति/जनजाति के लिए नामांकन शुल्क रुपए 125 निर्धारित करते हुए विशेष योजना के तहत नए अधिवक्ताओं का पंजीयन शुरू किया है।
उसके उपरांत स्टेट बार काउंसिल ने माननीय सुप्रीम कोर्ट के आदेश का पालन करते हुए नए अधिवक्ताओं के एनरोलमेंट के संबंध में नई प्रक्रिया का पालन शुरू किया है।
यह प्रक्रिया निम्नलिखित है –

  1. प्रस्तावित अधिवक्ता द्वारा एनरोलमेंट के वास्ते आवेदन पत्र पूर्ण करते हुए बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश को या अन्य स्टेट बार काउंसिल को प्रेषित करना है।
  2. स्टेट बार काउंसिल द्वारा बार काउंसिल ऑफ इंडिया के निर्देशानुसार सर्वप्रथम प्रस्तावित अधिवक्ता के शैक्षिक दस्तावेज का संबंधित बोर्ड, विश्वविद्यालय से सत्यापन करना। (सुप्रीम कोर्ट के आदेश रिट पिटीशन संख्या 82/2023 दिनांक 10.04.2023)
  3. स्टेट बार काउंसिल द्वारा पुलिस विभाग से संबंधित प्रस्तावित अधिवक्ता के प्रार्थना पत्र के आधार पर पुलिस का सत्यापन कराना। (इलाहाबाद हाई कोर्ट के निर्देश रिट पिटीशन संख्या 42619/2023 दिनांक 21.12.2023)
  4. यदि स्टेट बार काउंसिल को प्रस्तावित अधिवक्ता की एनरोलमेंट फॉर्म में उपरोक्त सभी प्रक्रिया पूर्ण मिलती है, तो उनका साक्षात्कार करके उन्हें 2 साल के लिए अस्थायी अधिवक्ता का प्रमाण पत्र जारी किया जाएगा। यदि प्रस्तावित अधिवक्ता ने ऑल इंडिया बार काउंसिल की परीक्षा पूर्व में पास की है, तो उसे स्थायी अधिवक्ता का प्रमाण पत्र जारी किया जाएगा, जिससे वह अधिवक्ता पेशे में कार्य कर सकेगा।

उपरोक्त प्रक्रिया का पालन करते हुए स्टेट बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश द्वारा प्रस्तावित अधिवक्ताओं के आवेदन पत्रों की जांच उपरांत साक्षात्कार/इंटरव्यू के लिए तारीख और स्थान घोषित किया है। इस प्रक्रिया को पूरा करने के लिए उत्तर प्रदेश के प्रस्तावित अधिवक्ताओं की कुल संख्या 7392 है। साक्षात्कार/इंटरव्यू के लिए 8 जोन में बुलाया गया है। जोन इस प्रकार हैं:

मेरठ, आगरा, बरेली, लखनऊ, गोरखपुर, प्रयागराज, कानपुर और झांसी।

उत्तर प्रदेश बार काउंसिल द्वारा घोषित जोन-वाइज साक्षात्कार का विवरण निम्न प्रकार है:

क्रम संख्या जोन का नाम जोन में शामिल जिले इंटरव्यू के लिए स्थान और क्रम संख्या का विवरण
1 मेरठ मेरठ, गाजियाबाद, गौतम बुध नगर, हापुड़, मुजफ्फरनगर, बागपत, अमरोहा, सहारनपुर, शामली ,बुलंदशहर, और बिजनौर 11 जनवरी और 12 जनवरी 2025 -स्थान मेरठ लॉ कॉलेज मेरठ, साक्षात्कार के लिए बुलाए गए कुल संख्या 744(क्रम संख्या 1 से 744 तक)
2 आगरा आगरा, अलीगढ़, एटा, फिरोजाबाद, हाथरस, मैनपुरी, मथुरा , और कासगंज जगदंबा डिग्री लॉ कॉलेज आगरा, साक्षात्कार के लिए बुलाई गई कुल संख्या 328 (क्रम संख्या 745 से 1072)
3 कानपुर नगर कानपुर नगर, कानपुर देहात, फर्रुखाबाद, उन्नाव ,इटावा, कन्नौज, औरैया ,और फतेहपुर DAV कॉलेज कानपुर नगर, साक्षात्कार के लिए  बुलाई गई कुल संख्या 499 (क्रम संख्या 1073 से 1571 तक)
4 प्रयागराज प्रयागराज, भदोही ,चंदौली, अयोध्या, जौनपुर ,कौशांबी, मिर्जापुर, प्रतापगढ़ ,सोनभद्र ,वाराणसी, सुल्तानपुर, और चित्रकूट  कार्यालय,बार कौंसिल ऑफ़ उत्तर प्रदेश प्रयागराज, साक्षात्कार के लिए बुलाई गई कुल संख्या 3219 (क्रम संख्या 1572 से 4790तक )
5 लखनऊ लखनऊ, अंबेडकर नगर ,अमेठी, बहराइच, बलरामपुर, बाराबंकी, हरदोई, लखीमपुर ,खीरी, गोंडा, सीतापुर, रायबरेली ,और श्रीवस्ती कार्यालय,बार काउंसिल आफ उत्तर प्रदेश , लखनऊ , साक्षात्कार के लिए बुलाई गई कुल संख्या 1088 (क्रम संख्या 4791 से 5878तक)
6 बरेली बरेली, बदायूं, पीलीभीत, रामपुर, संभल, शाहजहांपुर,और  मुरादाबाद क्लासिक कॉलेज ऑफ़ लॉ बरेली, साक्षात्कार के लिए बुलाई गई कुल संख्या 436 (क्रम संख्या 5879 से 6314 तक)
7 गोरखपुर गोरखपुर, कुशीनगर, बस्ती ,महाराजगंज, मऊ, संत कबीर नगर, सिद्धार्थ नगर, देवरिया, आजमगढ़ ,बलिया, और गाजीपुर गोरखपुर यूनिवर्सिटी गोरखपुर, साक्षात्कार के लिए बुलाई गई कुल संख्या 839 ( क्रम संख्या 6315 से 7153 तक)
8 झांसी झांसी, ललितपुर, जालौन, महोबा, बांदा और हमीरपुर स्वामी विवेकानंद लॉ कॉलेज झांसी, साक्षात्कार के लिए बुलाई गई कुल संख्या 159 (क्रम संख्या 7154 से 7312 तक)

उत्तर प्रदेश बार काउंसिल द्वारा घोषित साक्षात्कार/इंटरव्यू के लिए उपरोक्त 8 जोन में इंटरव्यू और भौतिक सत्यापन किया जाएगा तथा सभी प्रस्तावित अधिवक्ताओं को साक्षात्कार/इंटरव्यू के लेटर जारी किए गए हैं। प्रस्तावित अधिवक्ताओं से शैक्षिक योग्यता के साथ-साथ विधि से संबंधित प्रश्न-उत्तर किए जाएंगे। जिसमें सामान्य जानकारी के साथ-साथ विधि स्नातक के सभी विषय को शामिल करते हुए इंटरव्यू/साक्षात्कार लिया जाएगा। अतः साक्षात्कार में शामिल प्रस्तावित अधिवक्ताओं से अनुरोध है कि अपनी शैक्षिक योग्यता के साथ-साथ सामान्य ज्ञान, विधिक विषय की तैयारी करें।

सभी प्रस्तावित अधिवक्ताओं को मेरी हार्दिक शुभकामनाएं हैं और उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं।

उपरोक्त लेख बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश द्वारा जारी साक्षात्कार/इंटरव्यू सूची और प्रक्रिया के आधार पर लिखा गया है।

*****

Disclaimer: यह लेखक के निजी विचार हैं, अतः किसी निर्णय पर जाने से पूर्व बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश, प्रयागराज से सत्यापन कर लें।

अधिक जानकारी हेतु संपर्क करें (कार्य दिवस में) – संजय शर्मा, एडवोकेट | 78/5 सूरजकुंड रोड, मेरठ | संपर्क सूत्र: 9412337333 | ईमेल: sanjaysharmaadv1965@gmail.com

Sponsored

Join Taxguru’s Network for Latest updates on Income Tax, GST, Company Law, Corporate Laws and other related subjects.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Sponsored
Sponsored
Ads Free tax News and Updates
Sponsored
Search Post by Date
February 2025
M T W T F S S
 12
3456789
10111213141516
17181920212223
2425262728