Sponsored
भारत में Goods और सेवा के लिए कोई केंद्रीय कर नहीं था, इसलिए GST को प्रस्तुत किया गया। GST एक्ट के आने के बाद, कुछ करों को समाहित कर दिया गया और कर भरने का सुरक्षा बोझ कम हो गया है और सरकार के लिए कर प्रबंधन सरल हो गया है। GST Act के applicable होने के बाद ना सिर्फ Government को benefit हुआ है but also यह Stakeholder, Industries and consumer के लिए भी helpful है. तो आइये अब हम देखते है की GST के applicable होने के बाद क्या – क्या benefit हुए है.
- Reduction in Costs of Products & Services: यदि आप GST act के अन्दर registered है तो आप जो भी input, input service or capital goods, business purpose के लिए purchase करते है उस पर paid किये गए GST का input tax credit मिलेगा. जिसके कारण आप अपने business की cost of production को कम कर सकते हो. साथ ही cost of production कम होने से business का profit increase होगा.
- Law compliance: यदि person जिसका turnover, GST act के अन्दर registration लेने की prescribed limit से ज्यादा है और आप ने GST Act में registration लिया है तो registration number लेकर आप law का compliance कर सकते हे. यदि law का compliance पूरा नहीं होता है तो GST Act के अनुसार penalty लगाई जा सकती है.
- Build Nation: यदि आप GST Act के अन्दर registered है तो आप indirectly customer से GST collect करके Government को GST pay कर रहे है जिससे Indian economy boost होगी.
- Easy Loan Process: यदि आप ने GST Act में registration ले रखा है तो आप को GST law के अनुसार अपने GST return file करना होगे. जिसमे आप को अपनी sale and purchase की information declare करना होगी. File किये गए return, proof के रूप में काम आते है जिसके basis पर आप easily bank से loan ले सकते हो.
- Uniformity in Taxation Process: GST Act के आने के पहले अलग-अलग act के अनुसार tax charge किया जाता था जेसे Central Tax, VAT, Excise Duty, Luxury Tax, Entertainment Tax, Service Tax, Entry Tax etc. लेकिन GST Act के आने के बाद ये सारे Act GST में subsumed हो गए है और अब single tax charge किया जाता है.
- Tax के cascading effect को खत्म करना: GST के अन्दर tax को pass on किया जाता है through supply chain. Purchase के समय paid किये गए tax का recipient को input tax credit available होगा. It means recipient को earlier stage पर paid किये गए tax का input tax credit available होगा. Recipient के द्वारा जो value addition किया गया है सिर्फ उस पर tax pay किया जाना होगा.
- New customer or Brand value: Normally business man ऐसे person से goods or services को buy करते हे जो GST act के अन्दर registered हो, ताकि business के लिए buy किये गए input, input service or capital goods पर paid किये गए GST का input tax credit claim किया जा सके.
- Gain to Manufactures and Exporter: Central and State tax, GST में subsumed होने and tax के cascading effect के ख़त्म होने के कारण, product and service की manufacturing cost कम हो गई जिसके कारण Indian goods or service की international level पर demand बड़ेगी. जो Indian exporter को competitive edge प्रदान करेगी.
- Audit trail: GST act के अन्दर tax को pass on किया जाता है through supply chain. जिसके कारण आसानी से audit trail available होता है.
निष्कर्ष: GST पंजीकरण का लाभ उच्च से ऊचा है, इसके साथ ही यह विभिन्न क्षेत्रों में लाभ प्रदान करने में सहायक है। यह न केवल व्यापारियों के लिए फायदेमंद है, बल्कि सामाजिक और आर्थिक दृष्टिकोण से भी उपयोगी है।
Sponsored
Kindly Refer to
Privacy Policy &
Complete Terms of Use and Disclaimer.