आज की तू सोच ले, कल की चिंता छोड़ दे,
वर्क फ्रॉम होम कर लो सभी, कोरोना की तोड़ो कड़ी I
वर्क फ्रॉम होम कर लो सभी, कोरोना की तोड़ो कड़ी I
वन्दे भारतम्……………
–
संकट के इस काल में, घोर महामारी में,
देश की पुकार यही, कोरोना की तोड़ो कड़ी I
वन्दे भारतम्……….
–
कोरोना का जड़ से नाश है करना, यही समय की मांग है,
मानव जाति की रक्षा करना, यही आज का काम है I
चीन के वुहान शहर से आया, “COVID -19” नाम है,
एक मानव से दूजे मानव में, जाना जिसका काम है I
संक्रमण जिसका स्वभाव है II
“Social Distancing”, ” Lock Down” का,
पालन कर लो आज सभी,पालन कर लो आज सभी I
वर्क फ्रॉम होम कर लो सभी, कोरोना की तोड़ो कड़ी I
वन्दे भारतम्……………
–
देखो कैसे सेवा करते, डॉक्टर्स नर्सेज आज हैं,
गवर्नमेंट-हेल्थ-केयर, मीडिया पर्सनेल सभी हमारे साथ हैं I
डिलीवरी बॉयज देखो घूम घूम कर,जन मानस सेवा करते,
सैनिटेशन वर्कर्स पुलिस देश की,भाव यही मन में भरते I
कष्टों में भी देखो रस भरते II
हम हैं स्वस्थ तो जग भी स्वस्थ है,
छोटी सी बात यही, हाथ धोते रहना सभी I
वर्क फ्रॉम होम कर लो सभी, कोरोना की तोड़ो कड़ी I
वन्दे भारतम्……………
–
पूरी शक्ति मनोयोग से, जंग ये लड़नी आज हमें ,
जीवन का एक पल भी अपना नहीं गवाना आज हमें I
“CORONA” से मुक्त हो धरती, दृढ़ निश्चय कर लो मन में,
मानव जाति की विजय पताका, फहरेगी जल्दी नभ में I
फहरेगी जल्दी नभ में II
धीरजता के साथ हम, मानवता के साथ हम ,
सेवा करते चलेंगे सभी,सेवा करते चलेंगे सभी I
वर्क फ्रॉम होम कर लो सभी, कोरोना की तोड़ो कड़ी I
वन्दे भारतम्……………
जय हो जय हो! जय हो जय हो! जय हो जय हो!
Very well written Masi👌
Great thoughts Priti Bhabhi
Great work priti.. so proud of you
Keep it up
Wow, a powerful message given to all.
In this one song you have captured everything which is required for the present situation, the fight, patience, hopefulness, compassion and positivity. Your words just like before can revive us all. Very nice composition Priti ma’am. Please keep inspiring like this.
Very simple but powerful messaging. A wonderfully worded tribute to corona worriers. Very inspiring. Excellent work!
V GOOD WORK BY U THANKS
CARONA KO HARANA HAI
INSAN KO BACHANA HAI