Follow Us :

काल करे सो आज कर, आज करे सो अब ।
पल में परलय होएगी, बहुरि करेगा कब ॥

जी हाँ जो काम करना है उसे जितनी जल्दी शुरू कर दिया जाये उतना ही अच्छा होता है कारण जब हम कोई काम जल्दी शुरू करते है तो हमारे पास उस काम की योजना बनाने के लिए ,उसे पूरा करने के लिए पर्याप्त समय होता है और यदि काम करते समय कुछ गलतियां भी हो जाये तो उन्हें सुधारने के लिए भी समय मिल जाता है इसलिए कहा जाता है कि कभी भी किसी भी काम को कल पर मत छोड़ो, जो कल करना है उसे आज करो और जो आज करना है उसे अभी करो ।

अब जब ये मामला हमारे जीवन की वित्तीय समस्यायों से सम्बंधित हो तो और भी अच्छा होगा कि वित्तीय आत्मनिर्भरता जितनी जल्दी पा ली जाये उतना ही हमें अपने जीवन को जीने का समय मिल जाता है वरना सारी ज़िंदगी कमाने धमाने में ही निकल जाती है.

तो आईये आज इस बात पर चर्चा करते है कि निवेश या बचत की आदत जल्दी डाल लेने से क्या फायदे हैं:-

१. जोखिम उठाने की क्षमता अधिक :-

यदि आप कम उम्र में बचत की आदत डाल लेते हैं तो इसका सबसे बड़ा फायदा ये है कि आप अधिक जोखिम वाले विकल्पों पर निवेश करने की सोच सकते हैं कारन यदि आपके पास निवेश पर होने वाले नुकसान की भरपाई करने के लिए अधिक समय होता है वहीँ एक व्यक्ति जो उम्र के बाद के पड़ाव पर बचत शुरू करता है उसे नुकसान को नियोजित करने या नियंत्रित करने का पर्याप्त समय नहीं मिलता है

२. चक्रवृद्धि ब्याज का अधिक फ़ायदा :-

जब आप उम्र के शुरुआती दौर में बचत करना शुरू कर देते हैं तो आपको अपने निवेश के मूल्य को बढ़ने का ज्यादा समय मिलता है जिससे ब्याज पर ब्याज ज्यादा समय के लिए मिलता है और आप अपनी काम राशि की बचत से भी एक अच्छी खासी रकम जोड़ पाते हैं ।

३. रोज़मर्रा के खर्चों के लिए अधिक राशि उपलब्ध :-

जब आप कम उम्र में बचत की आदत ढाल लेते है तो आपको कम बचत ज्यादा समय के लिए करने का अवसर मिल जाता है परिणाम आपको अपने रोज़मर्रा के खर्चों हेतु ज्यादा राशि आपकी जेब में उपलब्ध रहती है और आप जीवन का ज्यादा आनंद ले पाते हैं

४. सुरक्षित भविष्य :-

जीवन में कई बार ऐसा समय आ जाता है जब आपको अपरिहार्य खर्चों को पूरा करने के लिए तत्काल धन की आवश्यकता होगी। ऐसे समय में, कम उम्र में किया गया निवेश बहुत उपयोगी साबित हो सकता है और आपको कठिन समय से खुद ही निकलने में मदद करेगा। परिणाम आप अपने को और अपने भविष्य को सुरक्षित महसूस करेंगे सबसे बड़ी बात आप किसी के आगे हाथ फ़ैलाने कि स्थिति से बच जायेंगे जो आपके स्वाभिमान एवं सम्मान को बनाये रखेगा

५. वित्तीय संतुलन :-

जब आप उम्र के शुरुवाती दौर में बचत करना शुरू कर देते है तो आपके पास पर्याप्त समय होता है कि आप ऐसी निवेश विकल्प पर बचत करे जहाँ उच्चत्तम स्तर की आय(High return) होने के विकल्प हों, इसमें कोई संदेह नहीं कि ऐसे निवेश में जोखिम होने की सम्भावना भी अधिक होती है कितुं लम्बे समय में निवेशित राशि यदि समय समय पर नियोजित की जाती रहे तो जोखिम काम होता जाता है और return ज्यादा होने की सम्भावना बढ़ जाती है।

इसीलिए आप जितनी जल्दी शुरूवात करेंगे, धन का संग्रह करना उतना ही आसान होगा। इसमें कोई संदेह नहीं कि आपको जीवन के शुरूआती दौर में निवेश करने में कुछ कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा क्योंकि आपके पास पर्याप्त धन नहीं होगा लेकिन आप उस समय का इंतजार नहीं कर सकते जब चीजें आपके लिए आपके अनुसार सुविधाजनक हो जाएं। कम मात्रा में सही पर निवेश करना शुरू करें। अपने पैसे को परिपक्व होने के लिए समय दें। कम उम्र में निवेश करना अपने जीवन का सबसे अच्छा फैसला होता है।

आशा है कि ये आपको निवेश एवं बचत के लाभों को समझने को आसान बनायेगा व आपको धनवान बनाने में सक्षम बनाएगा, यदि कोई प्रश्न है कृपया लिखें या टिप्पणी करें।

Author Bio

Has about 24 years of Post qualification experience as practicing Chartered Accountant and worked in Industry also at senior level. He is blend of the experiences as in-house member of industry and consultant being practicing CA because he was in practice since 1999 to 2007 and in service from 2007 View Full Profile

My Published Posts

Tax Collected at Source (TCS) on Sale of Goods with 15 FAQs House Rent Allowance – A Tax planning tool for Salaried Impact of Section 194O on E commerce operator & participants Change in criteria of unit under MSME Act Decisions taken by GST Council in its 32 Meeting on 10.01.2019 View More Published Posts

Join Taxguru’s Network for Latest updates on Income Tax, GST, Company Law, Corporate Laws and other related subjects.

One Comment

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Search Post by Date
July 2024
M T W T F S S
1234567
891011121314
15161718192021
22232425262728
293031